नाबालिग लडक़ी को भगा ले गया युवक, फलौदी में आए पकड़ में

20 year old girl absconds with cafe operator, reaches SP office after receiving threat
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित चौपड़ा बारी में रहने वाली 15 वर्षीय लडक़ी को पड़ोस में रहने वाला युवक बहला फुसलाकर साथ ले गया। इस संबंध में लडक़ी की मां युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले दिनेश सेवग उनकी नाबालिग लडक़ी को भगा ले गया। लडक़ी घर से निकली और पड़ोसी दिनेश के साथ बस में बैठ गई। दोनों फलौदी पहुंचे और वहां उत्तर गए। फलौदी में पुलिस को दोनों संदिग्ध लगे तो उनसे पूछताछ कर पकड़ लिया। लडक़ी के परिजनों को सूचना दी तो वे फलौदी पहुंचे और दोनों को बीकानेर लेकर आए। लडक़ी की मां ने आरोपी के गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी दिनेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। लडक़ी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.