


नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में जब लॉरेंस गैंग के शार्प शूटरों पर दबिश दी तो इस दौरान उन्होने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद स्पेशल सेल और शूटरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की। स्पेशल सेल ने लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटरों को पकड़ लिया। जानकारी मिल रही है कि, ये दोनों शार्प शूटर किसी व्यापारी से रंगदारी मांगने का काम करने जा रहे थे। जहां इस बीच स्पेशल सेल ने इन्हें घेर लिया और जब घेर लिया तो इन्होने गोलियां चला दीं। स्पेशल सेल और लॉरेंस गैंग के बीच जवाबी कार्रवाई में जमकर गोलियां चलीं।
क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के एक शार्पशूटर को पकड़ा
लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटरों के अलावा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी एक बड़ी कामयाबी पाई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शार्पशूटर हत्या के प्रयास, हत्या और जबरन वसूली के 13 मामलों में शामिल रहा है। उसके पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं। ध्यान रहे कि, दिल्ली में शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच ने 2 शार्प शूटरों को धर दबोचा था। दोनों पर पंजाब के फरीदकोट से एक्स एमएलए दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग का आरोप था। गिरफ्तार शूटरों की पहचान आकाश कासा और नितेश के रूप में हुई थी। दोनों हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी इलाके के रहने वाले हैं।