पीसीसी चीफ ​​​​​​​डोटासरा बोले- राजस्थान में भाजपा टुकड़ों में बंटी, हमारी सरकार होगी रिपीट

Spread the love

सीकर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर के दौरे पर हैं। डोटासरा ने शनिवार सुबह नवलगढ़ रोड स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद डोटासरा अपने विधानसभा क्षेत्र लक्षमणगढ़ पहुंचे।सीकर में जनसुनवाई के दौरान पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में टुकड़ों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ जा रहे हैं वहां वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां नहीं जा रहे। उनकी बातों में दम नहीं है, वह केवल जुमला बोलते है कि सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। मैं कहना चाहता हूं कि ये सरकार रिपीटी भी होगी और 2024 में मोदी की सरकार सत्ता से बाहर भी होगी। सचिन पायलट के अलग पार्टी बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर डोटासरा ने कहा, ये सब काल्पनिक सवाल हैं, इनका कोई मतलब नहीं है, हम सब एक हैं, एक साथ हैं और एक साथ ही चुनाव लड़ेंगे।
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा उन्होंने अनेक विकास कार्य लक्ष्मणगढ़ में करवाए हैं। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा मिला है, हमने काम किया है, जनता हमारे साथ है। मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही चिरंजीव निशुल्क योजना सहित कई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 10 बड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को बेहतरीन फायदे हुए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.