डॉ से मांगी फिरौती, दी जान से मारने की धमकी ! आरोपी रिमांड पर

Spread the love

हनुमानगढ़। डॉक्टर पारस जैन को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के चर्चित मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को टाउन पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 28 जून तक का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। पुलिस ने आरोपी को भारी सुरक्षा बंदोवस्त के बीच कोर्ट में पेश किया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द सिंधी निवासी मालवीय नगर जयपुर से अनुसंधान में जुटी है। डॉक्टर से फिरौती मांगने के मामले में रहमान उर्फ बबलू (18) पुत्र भार अली निवासी वार्ड पांच नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन एवं चंदन सिडाना (19) पुत्र राकेश कुमार अरोड़ा निवासी सहजीपुरा पीएस सदर हनुमानगढ़ हाल मां अम्बे वैली कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। एक बाल अपचारी को भी डिटने किया गया था। इनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल तथा 14 कारतूस बरामद किए। रितिक बॉक्सर ने डॉ. पारस जैन के अस्पताल और निवास स्थान की रैकी कर फोटो व वीडियो भेजने तथा निर्देश मिलने पर फायरिंग करने के बदले में 10-10 लाख रुपए देने का वादा इन तीनों से किया था। इसके बाद फिरौती मांगने से पहले आरोपियों ने डॉक्टर के अस्पताल व घर की रैकी की। गौरतलब है कि टाउन शहर के डॉ. पारस मल जैन (75) पुत्र दुलीचंद जैन निवासी प्रेक्षा विहार विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने 27 जनवरी को टाउन थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने स्वयं को अनमोल बिश्नोई तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.