बीकानेर में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में अग्रणी बनेगा एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से बीकानेर जिले का भ्रमण किया गया और बीकानेर में रोजगार को लेकर क्या संभावनाएं है उस पर विभिन्न क्षेत्र के लोगों से चर्चा की गई। इस दौरान निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जैन व मेजर सरदार सिंह ने बीकानेर में पर्यटन,औद्योगिक क्षेत्र सहित अनेक घरेलू उत्पादों से रोजगार की संभावनाओं को तलाश गया। जैन ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे में टीम ने पाया कि बीकानेर के एतिहासिक महत्व को देखते हुए यहां पर्यटन में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही है। यहीं नहीं औद्योगिक विकास को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर काम किया जा सकता है। मेजर सिंह ने बताया कि यहां कलस्टर समूह बनाकर स्थानीय उत्पादों से भी स्वरोजगार के साधन युवाओं व महिलाओं को उपलब्ध करवाएं जा सकते है। साथ ही सूक्ष्य व मझले व्यवसाय को स्थापित करने के लिये बैंक संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास की स ंभावनाओं को तराशा जाएगा। इसके लिये एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बीकानेर में भी एक इकाई का गठन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी युवा व्यवसायी हड़मान अग्रवाल को दी गई है। वे स्वरोजगार के लिये लगाएं जाने वाले उद्योग,बैंक ऋण में आ रही समस्याओं सहित व्यापार को लेकर होने वाली अनेक समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे। इससे पहले जैन व सिंह का बीकानेर पहु ंचने पर रमेश पुरोहित,मोहित अग्रवाल सहित अनेक जनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply