


बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार फिर से बीकानेरवासियों पर भारी रहा। जब दो मौत सहित 103 नये संक्रमित मरीज सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में जस्सूसर गेट से तीन,सीताराम गेट के सामने,डागा चौक से दो,बेसिक स्कूल के पास,नत्थूसर गेट के अ ंदर,सूरदासाणी गली बारह गुवाड़,भठ्ठडों का चौक,मून्दडा बगेची,गोपेश्वर बस्ती से तीन,हम्मालों की बारी से तीन,चोपड़ा बाड़ी,बिन्नाणी चौक,पारीक चौक से दो,मून्दडों का चौक से दो,गोगागेट,उस्ता बारी से दो,आचार्य चौक,धर्मनगर द्वार से दो,सुथारों की बड़ी गुवाड़ से पांच,जनता प्याऊ,बिस्सा चौक,स्वामी मोहल्ला से दो,शीतला गेट,छबीली घाटी,गोलछा मोहल्ला से दो,मोहता चौक से चार,आचार्य घाटी से तीन,चौथाणी ओझा,गीता रामायण स्कूल के पास,काश नदी,सिंगियों का चौक,रमण भवन के पास,भाटों का बास,बेसिक कॉलेज के पीछे,ईदगाह बारी के अंदर,बेणीसर बारी,एमडीवी कॉलोनी से इक्कीस ,कल्ला पेट्रोल पंप,नत्थूसर बास,विवेकनाथ बगेची,रमेश इंग्लिश स्कूल के पास से दो,नयाशहर,ग्वाल बाल स्कूल के पास से दो,सर्वोदय बस्ती,डूडी पेट्रोल पंप के पीछे,पूगल सब्जी मंडी,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से दो,यू आईटी कैम्पस मुक्ताप्रसाद नगर,अन्त्योदय नगर,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,इन्द्रा कॉलोनी से दो,चौतीना कुंआ,राजमाता का नोरा,जिला परिषद के सामने,लालगढ़ करणीनगर से दो,आरएसी तीसरी बटालियन के मरीज शामिल है।
दो जने हारे कोरोना की जंग
मीणा के अनुसार ने बताया कि मंगलवार को दो जनों की मौत हो गई है। इसमें सुथारों की गुवाड़ निवासी 82 वर्षीय बुलाकी दास जोशी की मृत्यु हो गई है। जोशी को चार दिन पहले कोरोना संक्रमित आने के बाद परिजनों ने होम आईसोलेट किया गया था। जिन्होंने आज सुबह दम तोड़ दिया। इसी तरह एक अन्य मरीज देवकीनंदन खत्री का भी देर रात निधन हो गया। देवीचंद खत्री के पुत्र केशव खत्री ने बताया कि रात एक बजे उनके पिता की मृत्यु हो गई। खत्री पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद से सुपरस्पेशलिटी सेंटर में उनका इलाज चल रहा था।