


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। जिसके चलते जिले में सैकड़ों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 85 नये मरीज सामने आएं है। सी एमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में आंकड़ा पहुंच कर 10506 हो गया है। आज आएं पॉजिटिव में चोपड़ा बाड़ी,धर्मनगर द्वार,सेवगों का मोहल्ला,उस्ता बारी के पास से दो,नत्थूसर गेट,निखिल नगर गेमना पीर के पास से दो,जस्सूसर गेट,व्यासों का चौक,बेगानी चौक,बागड़ी मोहल्ला से तीन,एम एम स्कूल के पास,वकीलों की गली जस्सूसर गेट से तीन,एमडीवी से चार,नत्थूसर बास से दो,जवाहर नगर,बंगला नगर,एम पी कॉलोनी से दो,भीमनगर,रानीसर बास,चौखूंटी फाटक के पास,इन्द्रा कॉलोनी,अमरसिंहपुरा से दो,सुभाषपुरा,भुट्टों का चौराहा से तीन,गांधी नगर पंजीयन ऑफिस के पास से दो,हनुमान हत्था से तीन,डी आर ऑफिस,सूरसागर,लक्ष्मी विहार,वैशालीपूरम से दो,सांगलपुरा,शिवबाड़ी,तिलकनगर,रानीबाजार,सुदर्शना नगर,गोगागेट से दो,कोटगेट के पास,कमला कॉलोनी,कोयला गली,शिवा बस्ती,करनाणी मोहल्ला से चार,शिव मंदिर के पास किसमीदेसर,गंगाशहर से दो,वार्ड नं 2 कूदसू नाथूसर,उदसलिया लूणकरणसर से दो,वार्ड 30 नोखा से छ:,छत्तरगढ़,गजसुखदेसर,खाजूवाला,शेरेरा पुलिस थाना,उदासर से मरीज सामने आएं है।