


बीकानेर। नोखा के मार्केट में दो दिन पूर्व एक व्यवसायी की गाड़ी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने हिस्ड्ढट्रीशीटर सहित चार पांच जनों को राउण्ड अप कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। बीछवाल थाने के सीओ मनोज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम की इस कार्रवाई में राउण्ड अप किए गए लोगों में जालौर जिले का हिस्ड्ढट्रीशीटर भी शामिल बताया जाता है। ये सभी आरोपी जोधपुर के ग्रामीण अंचल में छुपे हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को राउण्ड अप किया। इनको नोखा पुलिस गिरफ्तार करेगी। बता दें कि दो दिन पूर्व नोखा में जेठमल दरक व उनकी पत्नी गाड़ी में जा रहे थे। उनकी गाड़ी पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में दर्ज करवाया था।