


बीकानेर। बीकानेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वर्ण व्यापारियों को लाखों रूपए का चूना लगाने वाले ठग को को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले मे ंअहमदाबाद निवासी जयकुमार बच्छावत को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी नवनीत ने बताया कि 9 नवम्बर 2020 को रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले लालचन्द सोनी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उसने जयकुमार बच्छावत पर उसको विश्वास में लेकर सोने-चांदी के जड़ाउ के 50 लाख रूपए कीमत के आभूषण की ठगी करने का आरोप लगाया था। मामला दर्ज होने के बाद गठित टीम आरोपी को अहमदाबाद, कोलकता व जयपुर में तलाश कर रही थी। 11 जनवरी को पुलिस की टीम आरोपी जयकुमार को जयपुर शहर से दस्तयाब करके बीकानेर लाई है। पुलिस ने माल बरामद करने के लिए आरोपी को रिमाण्ड पर लिया है।