


बीकानेर। कैम्पर गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पर पांचू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि कैम्पर गाड़ी में अवैध शराब आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक कैम्पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध देशी शराब से भरी 44 पेटियां मिली। जिसका कैम्पर में सवार दो जने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने अवैध शराब सहित कैम्पर गाड़ी को जब्त करने के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इतनी तादाद में अवैध देशी शराब कहां से लाने तथा कहां ले जाने के बारे में आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।