


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में बीती रात एक बाइक टे्रलर की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर ये तीनों जा रहे थे। रावला रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित हुए ट्रक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घायल को खाजूवाला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर सीओ अंजुम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा घटना स्थल पर पहुंचे।