


बीकानेर। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार आज अल सुबह नगर विकास न्यास की ओर से कार्रवाई करते हुए इन्द्रा कॉलोनी स्थित एफआई गोदाम रोड पर एक मकान को ध्वस्त किया गया। नगर विकास न्यास अधिकारी कालूराम ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी स्थित एफसीआई गोदाम के पास एक मकान जो अवैध रूप से बना हुआ था। जिसको लेकर न्यास की ओर से कई बार नोटिस भी दिया गया। इसके बावजूद भी इसको लेकर कोई हल नहीं निकला तो आदेशानुसार अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इस दौरान न्यास अधिकारी व पुलिस मय जाप्ता मौजूद रहा।