


जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोरोना को देखते हुए धारा 144 की अवधि को एक महीने तक और बढ़ा दिया है। अब पूरे प्रदेश में 22 जनवरी से 21 फरवरी तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। 22 जनवरी को यह अवधि समाप्त हो रही थी। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। धारा 144 लागू रहने पर 5 और इससे अधिक लोगों के एक साथ इक_ा होने पर रोक रहती है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ नहीं हो इसलिए धारा 144 की अवधि को बढ़ाया है।
राजस्थान में 18 मार्च 2020 से लागू है धारा 144
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च 2020 से धारा 144 लागू है। गृह विभाग कई बार इसकी अवधि को बढ़ाने की मंजूरी दे चुका है। जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नर और बाकी 31 जिलों में कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के लिए अधिकृत किया है।
पहली बार इतने लंबे समय तक धारा 144 लागू रहने का रिकॉर्ड
सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। अब तक दंगा होने की स्थिति में या शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही धारा 144 लगती रही है। स्वास्थ्य कारणों या किसी महामारी की वजह से इतने लंबे वक्त तक धारा 144 पहली बार लगाई गई है।