


बीकानेर। बीकानेर के मोहल्ला व्यापारियान में शनिवार को अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में मिले इस अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग पचास वर्ष बताई जाती है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है तथा शव के पास काफी मात्रा में खून भी फैला मिला। प्रथम दृष्टया में मृतक भिखारी लग रहा है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करवाने में जुटी है।