


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने पर पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलने का मामला सामने आया है। परिवादिया ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। परिवादिया के इस पत्र के आधार पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने शिवबाड़ी में अम्बेडकर कॉलोनी में शिव मंदिर के पीछे गली-5 के निवासी भूंगर खां मिरासी पुत्र गनी खां के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। जिला पुलिस अधीक्षक को लिखे परिवाद में पीडि़ता पत्नी ने बताया कि उसका पति उससे झगड़ा विवाद कर किसी दूसरी औरत के साथ अलग रहने लगा। पीडि़ता ने बताया कि जब उसे पति की इस हरकत की जानकारी मिली तो वह गत माह 16 मार्च को रात लगभग साढे आठ बजे शिवबाड़ी पहुंची। वहां उसका पति दूसरी औरत के साथ मिला। पीडि़ता ने बताया कि जैसे ही दूसरी औरत के साथ रह रहे उसके पति ने उसे देखा वह गुस्से से आग बबुला हो गया। डांट कर और चिल्लाकर पूछने लगा कि तुम यहां क्यों आई हो। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मौके पर ही उसे तलाक तलाक तलाक बोल दिया। इसके बाद उसके देवर ने बाल पकडकर खींचा और लज्जा भंग की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर रूपाराम को सौंपी गई है।