


बीकानेर। महाविद्यालय की 75वीं जयंती के अवसर पर आईक्यूएसी, राजीव गांधी विकास केन्द्र व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में छात्राओं को स्वास्थ्य व हाइजिन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं व संकाय सदस्यों की हीमोग्लोबिन, शुगर व बीपी जांच के साथ साथ बीकानेर के पीबीएम की डॉ संगीता शेखावत, एसपीएमसी की मनोवैज्ञानिक डॉ अंजु ठुकराल व कोठारी हॉस्पीटल की डॉ. अर्पिता ने छात्राओं के स्वास्थ्य व हाईजिन के संबध में काउन्सलिंग की। इस शिविर में 103 छात्राओं एवं समस्त संकाय सदस्यों के हीमोग्लोबिन, शुगर व बीपी जांच की गई। शिविर के समापन पर प्राचार्य व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ नरेश पंवार एवं राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केन्द्र प्रभारी डॉ रजनी शर्मा द्वारा विशेषज्ञों को स्मृति चिहन प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।