


बीकानेर। बीकानेर जिले में फिर से कोरोना का साया मंडराने लगा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर प्रशासन भी एक्टिव मोड़ पर आ चुका है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 69 पॉजिटिव रोगी मिले है। यह रोगी सुदर्शना नगर, सर्वोदय बस्ती, सुभाषपुरा, इन्द्र कॉलोनी, जेएनवी कॉलोनी, सिविल लाइंस जयपुर रोड, देशनोक, बंगला नगर, लूनकरणसर, नाल, उदयरामसर, उदासर, गंगाशहर, करणी नगर, गांधी कॉलोनी, कोचरों का चौक, बड़ा बाजार,डागा पिरोल, लखोटियों का चौक, जस्सुसर गेट, पूगल रोड, रानीबाजार, शर्माकॉलोनी, मुरलीधर, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास, जोशीवाड़ा, बारह गुवाड़, गर्वमेंट पे्रस रोड, नोखा, दियातरा खाजूवाला क्षेत्रों से आए है।