


जयपुर। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने गाइडलाइन तो जारी कर दी, लेकिन उसकी पालना अभी भी लोग ठीक से नहीं कर रहे। इसको देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए। जयपुर में आज कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने और क्षमता से अधिक एक कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स को बैठाने के मामले में नगर निगम जयपुर ने कोचिंग सेंटर को सील किया है, जबकि श्रीगोपाल नगर में एक होटल को भी कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर सील कर दिया। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी की टीम ने आज जवाहर नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर जब जांच की तो वहां देखा एक छोटे से हॉल में 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे मिले। जहां न तो बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग थी और न ही अधिकांश बच्चों ने मास्क लगा रखा था। इस पर नगर निगम अधिकारियों कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सेंटर को खाली करवाया और उसे 72 घंटे के लिए सील कर दिया। इसी तरह जयपुर में श्रीगोपाल नगर स्थित एक होटल को भी सील किया है। उपायुक्त आभा बेनीवाल ने नेतृत्व में पहुंची टीम ने जब मौके पर जाकर वहां कुछ लोग बिना मास्क के सोशल डिस्टेसिंग की पालना किए मिले। इस पर टीम ने होटल को कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सील किया।