


बीकानेर। शेरुणा थाना क्षेत्र में 07 जून को लखासर निवासी रघुवीर सिंह की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने एक महिला सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसी प्रेम प्रसंग के चलते रघुवीर सिंह को रोडा समझते हुए उसकी हत्या की गई। पुलिस ने रघुवीर सिंह की हत्या के मामले में झंझेऊ निवासी गणेश सिंह राजपूत, भवानी सिंह राजपूत, लाल सिंह राजपूत, काननाथ व लखासर निवासी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी का गणेश सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। इसके चलते दोनों रघुवीर सिंह को बीच में रोडा मान रहे थे। गणेश सिंह व उसके साथी लालसिंह, भवानी सिंह, काननाथ ने 07 जून को योजनाबद्ध तरीके से फोन कर रघुवीर सिंह को बस स्टैण्ड लखासर बुलाया। जहां उसको मोटर साइकिल पर बिठा कर हाइवे स्थित एक होटल लेकर गए। जहां रघुवीर सिंह के साथ बैठकर खाना खाया। उसके बाद पिकअप से रघुवीर सिंह को टक्कर मार उसकी हत्या कर दी और पूरे मामले को सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया। इस आशय का मामला 08 जून को मृतक के भाई राजू सिंह ने शेरुणा पुलिस थाने में दर्ज करवाया था।