


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह से गुरुवार रात फरार हुए बाल अपचारी को मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर छतरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। बाल अपचारी के फरार होने के बाद सुरक्षा गार्ड के मोबाइल की लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही थी जिसमें बार-बार लोकेशन बदलने का इंडिकेशन आ रहा था। जानकारी के अनुसार सीओ पवन कुमार भदोरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बाल अपचारी को छतरगढ़ से पकड़ा है। यह बाल अपचारी संप्रेषण गृह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से कल देर रात गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था। इस दौरान पास में सो रहे अन्य गार्ड का मोबाइल भी यह ले भागा था। उस मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर के उसका पीछा किया जा रहा था। यह बाल अपचारी बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, इसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन के आधार पर इसे छतरगढ़ से पुलिस ने दबोचा है। पिछले दिनों संप्रेषण गृह में बाल अपचारीयो के दो गुटों में झगड़ा हो गया था उसके बाद जानलेवा हमले के एक बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड से स्वीकृति लेकर क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार रात को करीब 2:30 बजे यह अपचारी बाल अपचारी शौच का बहाना बनाकर गार्ड को चकमा देकर फरार गया था।