हाईवे पर दो गुट हुए आमने-सामने, लाठी भाटा जंग में कई हुए चोटिल

Late night contract looted at gunpoint, salesmen tied
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चुरू जिले की सरदारशहर तहसील के गांव भादासर में दो गुट आमने-सामने हो गए जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया।  दोनो पक्षों ने ट्रैक्टर व पिकअप गाड़ियों से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे। इस घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया है। इस पूरी घटना में तीन पिकअप को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर टक्कर मारते हुए देखा गया वहीं ट्रैक्टर भी हमला किया जा रहा है। फिल्मी अंदाज में चली जंग रोंगटे खड़े करनी वाली थी। हाईवे पर हुई इस लड़ाई के दौरान आसपास के लोगों में मौत का भय भी देखने को मिला। कुछ मिनटों तक आतंक का यह नंगा खेल चलता रहा। वही इस लड़ाई में कुछ युवक भी सड़क पर दिख रहे है कुछ युवक इस लड़ाई को शांत करवाते हुवे भी दिख रहे है पर ट्रैक्टर व पिकअप चालक तेज रफ्तार में आकर एक दूसरे की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। आपस में लाठियों और डांडो जमकर चले । इस पूरे घटनाक्रम में सूत्रों के अनुसार कई लोगों को चोटे आने की भी खबर मिल रही है इसी मामले को लेकर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इस घटना के दौरान हाईवे से यातायात भी प्रभावित हुआ। थानाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार आपसी झगड़े के बाद नामजदों को धारा 151 शांतिभंग में गिरफ्तार कर तहसील मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहीं दोनों पक्षों में वापिस राजिनामा हो गया हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply