


अजमेर। प्राकृतिक आपदा के दौरान अजमेर की आनासागर झील के टापू पर फंसे ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाला और उनको जान बचाई। यह कार्यकुशलता राज्य आपदा प्रतिसाद बल की टीम ने शुक्रवार को डेमो के दौरान दिखाई। इस दौरान कमांडर आईपीएस पंकज चौधरी भी मौजूद रहे और व्यवस्थाएं देखी। हुआ यूं कि डेमो के तहत एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग प्राकृतिक आपदा के दौरान आना सागर झील के टापू में फंस गए है और बाहर निकलने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है। इस पर टीम स्थानीय प्रशासन के साथ आनासागर झील पहुंची और अपने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान उनको मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई गई। टीम ने सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर जान बचाई। आईपीएस पकंज चौधरी ने बताया कि इस डेमो का उद्देश्य यही था कि टीम को जो अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करा रखे हैं और जो संसाधन उनके पास है, उसका वे किस तरह से बेहतर उपयोग कर लोगों की जान बचा सकते हैं। चौधरी ने कहा कि टीम को भगवान ने लोगों को बचाने का मौका दिया है और इसमें वे सफल रहे, इसके लिए समय समय पर प्रैक्टिस करते हैं। टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया है।