अनलॉक-3 में छूट का दायरा बढ़ाने पर मंथन, डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

churning to increase the scope of exemption in unlock-3 delta plus variant raised concern
Spread the love

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अब सरकार अनलॉक-3 के तहत् नई गाईडलाइन जारी करने की तैयारी में है। इस संबंध में शुक्रवार को मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में विचार विमर्श हो चुका है। सूत्रों की माने तो मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनलॉक 3 की गाइड लाइन में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं को लेकर मंत्रियों से सुझाव लिए। गाइड लाइंस में किस तरह की छूट देनी चाहिए और किन चीजों पर पाबंदी रखी चाहिए इसे लेकर लंबा मंथन हुआ है। सूत्रों की माने तो बैठक में तय हुआ कि बाजारों का समय बढ़ाने में तो राहत दी जाए लेकिन शादी समारोह और धार्मिक स्थलों में अभी कुछ और समय के लिए सख्ती बरती हालांकि कई मंत्रियों ने 1 जुलाई से धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति देने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया है। कहा जा रहा है कि धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की इजाजत नई गाइडलाइन में मिल सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो पहले जहां सरकार अनलॉक-3 की गाइडलाइन में छूट का दायरा काफी बढ़ाने वाली थी लेकिन बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का मरीज मिलने के बाद के बाद अब इसका असर नई गाइडलाइन पर भी देखने को मिलेगा। बताया जाता है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू का सुझाव भी कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई गाइड लाइन में शाम 7बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो सकता है। नाइट कर्फ्यू लागू होता है तो शादी समारोह और जरूरी कामकाज से आने जाने वालों को नाइट कर्फ्यू में आने जाने की छूट मिल सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply