बीकानेर में पहली कक्षा के छात्र ने किया ये कारनामा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में नाम शामिल

First class student did this feat in Bikaner, name included in World Book of Records London
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर शहर का हाल मुम्बई का 6 वर्षीय भव्य कुलरिया का नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में शामिल किया गया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा लेकर बनाया। संस्कृति आर्ट्स मुंबई द्वारा सबसे बड़ी वर्चुअल कला प्रदर्शनी पेंटाथॉन का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में 1287 कलाकरों ने भाग लिया, जिनमें भव्य कुलरिया भी शामिल हैं। भव्य ने विश्व को कोरोना से सजग रहने का अपनी पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया। भव्य कुलरिया पहली कक्षा की छात्र हैं। भव्य के पिताजी श्रीगोपाल कुलरिया ने बताया कि जब भव्य कुलरिया 3-4 साल का था, तब से ही पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे इसमें उसकी रुचि बढ़ती गई और मुम्बई के काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में भी पैंटिंग बना चुका है। भव्य कुलरिया पेंटिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहता है। भव्य कुलरिया अपनी प्रतिभा द्वारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरान्वित कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply