


बीकानेर। राजस्थान हाईकोर्ट ने 03-08 अप्रेल के बीच स्टेनोग्राफर भर्ती को लेकर परीक्षा आयोजित की थी। अभ्यर्थियों ने इसमें तकनीकी गड़बड़ी या फिर धांधली का आरोप लगाते हुए बताया कि हाल ही में इस परीक्षा का परिणाम आया है। जिसमें एक भी योग्य अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना था कि ऐसा पहली दफा हुआ है जब हाईकोर्ट की परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुए हो या फिर धांधली की वजह से। बीकानेर सहित पूरे प्रदेश के योग्य व सक्षम अभ्यर्थियों का गला घोंट दिया है। इन्होंने ज्ञापन में हाईकोर्ट से इस परिणाम को पुन: जारी करने, इस परीक्षा का रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करवाए जाने की मांग की है। राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से हाल ही में सम्पन्न हुई स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं निकला। इसको लेकर अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बीकानेर में अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया है।