


बीकानेर। बीकानेर में ही सरपंच प्रतिनिधि पति के साथ लूट की वारदात सामने आई है। सरपंच प्रतिनिधि पति भीखाराम जाखड़ के साथ श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लूट की वारदात हुई है। इनकी पत्नी जैसलसर की सरपंच है। मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच प्रतिनिधि पति जाखड़ श्रीडूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैण्ड स्थित एक दुकान से अपना भुगतान लेकर जा रहे थे। इसी दरम्यान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाश उनसे दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बता दें कि तीन दिन पहले बीकानेर के गंगाशहर स्थित अमेजन कम्पनी के कुरियर पॉर्सल कर्यालय में हुई लूट का अभी तक पुलिस पर्दा उठा भी नहीं पाई है कि एक बार फिर बुधवार को लुटेरों ने श्रीडूंगरगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया।