


बीकानेर। बीकानेर संभाग सहित उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आज तेज हवा चलने से सुबह ठंडक का अहसास हुआ तो कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अब पास हो रहा है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ बेल्ट में 20 से 25 किलोमीटर की स्पीड से डस्ट विंड और सरफेस विंड चल रही है। अलवर के टपूकड़ा में आज तड़के 7 एमएम और हनुमानगढ़ के टिब्बी में 2 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड हुई है। इन हवाओं का असर कल भी बना रहेगा।