


बीकानेर। शहर के जालान मार्ग स्थित पूजा मार्केट में राजकुमार सिंधी की घर में ही कॉस्मैटिक्स व प्लास्टिक सामान की दुकान है। दोपहर करीब 12 बजे बंद दुकान में आग लग गई। आग की लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास के साथ ही पुलिस को सूचित किया। यह घटना बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ की है। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दमकल की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए कॉस्मैटिक्स और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना मान रही है।