


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के खालसा नगर के गेट पर बाइक सवार युवकों ने एक जीप चालक पर गोलियां चलाई। गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भर्ती कराया। इस संबंध में शहर के कोतवाली थाने में देर रात मामला दर्ज किया गया। घायल पुरानी आबादी में खेत्रपाल मंदिर के पास रहने वाले समीर बिश्नोई के पर्चा बयान के आधार पर दर्ज मामले में कहा गया कि उसने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक जीप खरीदने के लिए जानकारी डाली थी। इसे देखने के बाद उसके पास एक मोबाइल कॉल आई। इसमें कॉल करने वाले ने जीप बेचने की जानकारी देते हुए समीर को कहा कि वह जीप देखना चाहता है तो श्रीगंगानगर के खालसा नगर के पास आ जाए। युवक समीर शुक्रवार शाम करीब 6.20 बजे अपनी दूसरी जीप पर खालसा नगर के गेट पर पहुंचा। उसने कॉल करने वालों से कॉन्टेक्ट किया। कॉल करने वालों ने खुद को कार सवार बताया। समीर जब उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर तीन युवक आए और उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों के हुलिए के आधार पर उन्हें तलाशने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच कोतवाली थाने के सुभाष बिश्नोई के पास है। बिश्नोई ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। सीधे तौर पर हमलावरों और घायल के बीच क्या कनेक्शन था। यह साफ नहीं हो रहा है। इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।