रम्मत के कलाकारों का सम्मान

Respect to the artists of Rammat
Spread the love

बीकानेर। राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ बीकानेर इकाई द्वारा आज सुबह आचार्य चौक और बारहगुवाड में आयोजित रम्मत के कलाकारों का सम्मान किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि आज सम्मान समारोह में आकाशवाणी बीकानेर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद बिस्सा दूरसंचार विभाग के गोपी किशन जी छंगानी और जलदाय विभाग के नंदकिशोर रंगा के साथ थानाधिकारी शशि शेखर किराडू राजू रंगा मनोज देराश्री और उत्तम व्यास आदि शामिल थे। संस्था द्वारा लगातार रम्मत के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.