


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिगा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए 1 लाख 35 हजार रुपए ठगने का आरोप भी लगाया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी रविन्द्र कुमार नरुका का कहना है कि पीडि़ता ने बताया कि प्रदीप भाटी निवासी फेफाना ने उसके साथ 6-7 महीने पहले नोहर के निजी होटल में ले जाकर रेप किया था। पीडि़ता का आरोप है कि प्रदीप और उसका दोस्त सुरेंद्र घोटिया उसे कॉलेज से कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी प्रदीप ने उसके साथ कई बार रेप किया। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि प्रदीप ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 1 लाख 35 हजार रुपए भी ठग लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।