


बीकानेर। रेलवे प्रशासन गर्मियों की मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली (07 ट्रिप) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 19.05.22 से 30.06.22 (07 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.50 बजे भिवानी पहूँचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.05.22 से 01.07.22 (07 ट्रिप) तक भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 15.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बोरीवली पहूँचेगी।