


बीकानेर। बचपन बचाओ आन्दोलन के स्टेट 4 कोर्डिनेटर दीप बनर्जी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस. आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू को इस आशय का पत्र लिखा कि ग्राम खारा में एक चारकोल की फैक्ट्री में बाल श्रम करवाया जा रहा है तथा उनको रोकने के लिए नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर बच्चों को मुक्त करावें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आई.यू.सी.ए. डब्ल्यू के द्वारा मानव तस्करी युनिट को बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन टीम से •समन्वय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिस पर जिला स्तरीय टीम-ए के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर एवं टीम बी प्रभारी हर्षवर्धन सिंह भाटी, बाल कल्याण समिति सदस्य जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में मानव तस्करी प्रकोष्ठ टीम के साथ निरीक्षण किया गया, निरिक्षण के एक फैक्ट्री से दो बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। निरीक्षण टीम में श्रम विभाग से कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार तथा मानव तस्करी प्रकोष्ठ से दिलीप सिंह, रामनिवास तथा चाइल्ड हेल्प लाईन से भवानी शंकर साथ में थे। उक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति सदस्यों जुगल किशोर व्यास एवं हर्षवर्धन सिंह भाटी के समक्ष पेश किया गया, जिस पर दोनों बालकों के सर्वोत्तम हित में उन्हें किशोर-गृह में अस्थायी रूप से प्रवेश दिया गया।