


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाते हुए घारू सेवा समिति के संयोजक ओमप्रकाश घारू के नेतृत्व में लगातार 27 दिनों से सेवा कार्य किया जा रहा है। घारू ने बताया कि समिति की ओर से प्रतिदिन 400 मजदूर वर्ग के परिवारों को भोजन वितरित किया जा रहा है। वहीं प्रतिदिन कुछ परिवारों को 5-5 किलो आटे वितरित की सेवा दी जा रही है। सोमवार को शिवबाड़ी वार्ड नं. 9 स्थित कार्यालय में हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त सहसंयोजक जेठानंद व्यास ने पहुंचकर सेवा कार्य को सराहना की। इस दौरान जीत घारू (अध्यक्ष), बाबूलाल घारू, भारत भूषण घारू, सुरेश महाराज घारू, जगदीश घारू, कन्हैयालाल घारू, अनिल घारू, रमेश घारू, मोतीलाल तेजी, अशोक चांवरिया (भाजपा युवा नेता), विनोद चांवरिया, थानमल पंडित, मदन पडिहार, भरत चांगरा, सत्यनारायण सियोता, सुभाष वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।