नकली नोटों के गौरखधंधे से बनाया आलिशान बंगला, महंगी गाडिय़ों में करते थे सफर

Luxurious bungalow built from the guise of fake notes, used to travel in expensive vehicles
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में दो दिन पूर्व नकली नोट प्रिंट को लेकर हुए बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। इस रैकेट में जुटे 6 लोगों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.74 करोड़ से ज्यादा रुपए के नकली नोट बरामद किए है। इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें चौंकाने वाले सच सामने आ रहे है। इस गिरोह के सभी सदस्यों के बड़े-बड़े शौक थे। बड़े शहरों की होटलों में कॉलगर्ल्स बुलाने के साथ घूमने के लिए महंगी गाडिय़ां खरीदीं थी। कहीं आने-जाने पर महंगे होटल में ही ठहरते और लाखों रुपए एक दिन में उड़ा देते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड चंपालाल ने नकली नोटों के धंधे से बीकानेर में आलीशान बंगला बना लिया है। ये जुआ सट्टा में बड़ी रकम लगाते थे। सभी सदस्य महंगे नशे में जैसे एमडी व अफीम के भी आदि हैं। फिलहाल चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत (31) के साथ रविकांत जाखड़ (24), नरेंद्र शर्मा उर्फ विक्की (27), मालचंद शर्मा (29), ), पूनमचंद शर्मा (26) और राकेश सारस्वत (22) पुलिस गिरफ्त में हैं। सभी से पूछताछ में इनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी भी सामने आई है। पुलिस ने दो दिन पहले इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रेड के दौरान इन युवकों से चार गाडिय़ां भी बरामद की हैं, जो करीब 60 लाख रुपए की हैं। इसमें एक जीप कम्पास भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है। इसके अलावा सात से आठ लाख रुपए लागत की बलेनो और स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की गई। पुलिस छानबीन में अभी कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.