


बीकानेर। शहर के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी होने के मामले आये है। पहला मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के रतन बिहारी पार्क का है। जहां पार्क में खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में नापासर थाना क्षेत्र के शेरेरा निवासी मोहनराम पुत्र बजरंगलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 04 नवंबर की शाम को 06 बजे केईएम रोड स्थित रतन बिहारी पार्क की पार्किंग में उसने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसडब्ल्यू 6741 को खड़ा किया था। जब वापस आया तो मौके पर मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। इसी तरह मामला गणपति प्लाजा पार्किंग का है। जहां 13 नवंबर को पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस संबंध में लोहारों की मस्जिद सिटी कोतवाली के पीछे रहने वाले महेन्द्र ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 13 नवंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे गणपति प्लाजा की पार्किंग में मोटरसाईकिल आरजे 07 ईएस 8713 को खड़ा किया था। जब वापस आकर देखा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।