नयाशहर इलाके में फायरिंग, युवक के पैर पर लगी गोली

Firing in Nayashahr area, bullet hit the young man's leg
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरूवार देर रात माखन भोग के पास एक युवक पर कुछ युवकों ने पहले मारपीट की और फिर फायर किया। जिसका छर्रा युवक के पैर में लगा है। जानकारी मिली है कि अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने आएं सुरपुरा निवासी धीरज शर्मा पर उसकी के गांव के कुछ युवकों ने बाहर बुलाकर पहले मारपीट की और फिर उस पर फायर कर भाग छूटे। गोली धीरज के पैर में लगी जिसे तुरंत ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी के बाद सुबह पुलिस ने धीरज के पर्चा बयान लिये है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.