


बीकानेर। जिले के अक्कासर गांव में बस द्वारा सूरत से आये 27 प्रवासियों को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनुराग शर्मा ने स्केनिंग की गई और सभी को होम आइसयूलेट किया। इस दौरान पटवारी मनोहर लाल और ग्रामसेवक रशीद अली ने पंचायत की तरफ से आइसयूलेट का नोटिस भी दिया गया। ज्ञात रहे कि गांव में दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी लगातार आ रहे है।