‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत् रामपुरा क्षेत्र में निकाली रैली

news
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर के नेतृत्व में बुधवार को रामपुरा बस्ती के डूडी मिष्ठान भंडार से शुरू की। जिसमें वार्ड संख्या 15,16,38,39,40 के कार्यकर्ता शामिल रहे। यात्रा कुम्हार धर्मशाला,रामदेव मंदिर,पशु अस्पताल,लाल खां की बाड़ी गली संख्या 9 से 13 होते हुए दादा पोता पार्क में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान झंवर ने दुकानदारों,राहगीरों से मुलाकात की ओर यात्रा से जुडऩे का आह्वान किया। पूर्व संसदीय सचिव व विगत चुनाव में बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल झंवर ने समापन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित कांग्रेस की यह यात्रा राजस्थान में एक नई जागृति लाएगी तथा गहलोत सरकार के विकास कार्यों से आम जनता को अवगत कराने के लिए कांग्रेस जनों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम इस अभियान के माध्यम से शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के घर घर तक जाएंगे व देश मे नफरत के माहौल को खत्म करने में सहयोग करने की अपील करेंगे। इस रैली में अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल,पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा,अब्दुल वाहिद, मनोज विश्नोई, सुनील गेदर,निगम में प्रतिपक्ष नेता चेतना चैधरी,रईस अली,पूनम मेघवाल,सत्तार कोहरी,मनोज जनागल, अरविन्द मिढ्ढा, जियाउर रहमान,हारून राठौड़, रिद्धकरण सेठिया, कन्हैयालाल बोथरा, मौलाबक्श, लक्ष्मण गहलोत, राहुल जादूसंगत, सलीम भाटी, घनश्याम पारीक, परमेश्वर सारस्वत,सुनील तावणियां,मिलन गहलोत,आनंद गहलोत,जगदीश सोनी,आनंद गोदारा, हजारी देवड़ा, सूरजाराम गर्ग, सुरेश पटवारी, इंजी. मदन मेघवाल, शिवदान मेघवाल, इंजी. गणेशाराम, रामेश्वरलाल लेखारा (पूर्व सरपंच उदयरामसर), टीकूराम मेघवाल (शहर कांग्रेस सचिव), रामदेव मेघवाल (पूर्व सरपंच कोलासर व अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिसर, बीकानेर) सहित विभिन्न समाज के गणमान्य मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.