देर रात घर में जबरन घुसे कुछ लोग, युवती से अश्लील हरकते करने का आरोप

Some people forcibly entered the house late at night, accused of doing obscene acts with the girl
Spread the love

बीकानेर। देर रात कुछ लोग घर में घुस आए और युवती से मारपीट व अश्लील हरकते करने लगे। इस संबंध में पीडि़ता ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट में बताया कि गत 3 फरवरी की रात वह घर में सो रही थी जब नोखा निवासी सतीश, सांवरलाल, ओमाराम व दो-तीन अन्य लोग घर में जबरदस्ती घुस आए और अश्लील हरकते करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शोर करने की आवाज सुनकर घर में सो रहे माता-पता और भाई ने बीच बचाव कर लोगों से छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने परिवार को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वहीं आटोपी जाते समय मां गले से सोने का फूलड़ा भी तोडक़र ले गए नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.