


बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगेस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट चलाने वाले आरोपी रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी प्रताप पंवार, डीडवाना निवासी सत्यनारायण स्वामी एवं उदयसिंह राजपूत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये तीनों गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर दहशत फैलाने, रोहित गोदारा की पोस्टों को अपलोड करने एवं अपराधियों का महिमा मंडित कर रहे थे।