


बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के आदेशों के बावजूद कुछ लोग की अनिवार्यता को नहीं समझ रहे है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई करते हुए बिना मास्क लगाये पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है। नापासर थाना के बाहर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय नापासर निवासी गणेश सुथार पुत्र शंकरलाल सुथार, 45 वर्षीय नापासर निवासी पूनमचंद मेघवाल पुत्र कानाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।