


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में नाल बड़ी स्थित जगदीश प्र्रोविजन स्टोर के मालिक रामदेव पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के ताले तोड़ सामान चोरी कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक रात्रि को दुकान बंद कर घर निकल गया था। सुबह दुकान खोलने के लिए आया तब देखा कि दुकान का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ देखा। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।