ऐसी क्या खास बात है इस स्कूटर में… पढ़े पूरी खबर

What is so special about this scooter
Spread the love

नई दिल्ली।। भारतीय बाजार में एक रेगुलर प्रोडक्ट्स को फैशन डिजाइनर अपने हिसाब से कस्टमाइज करके बेहद कीमती प्रोडक्ट बनाकर बेचने के तौर पर जाने जाते हैं। Piaggio India ने भी लिमिटेड एडिशन Vespa 946 Emporio Armani स्कूटर भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी थी। भारतीय बाजार में इसकी सिर्फ 3 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। सबसे खास बात तो यह कि इस सक्टूर की कीमतों में अब 2 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है, लेकिन क्या फिर भी इसे लोग खरीदना पसंद करेंगे? तो पहले शुरुआत करते हैं कि यह स्कूटर इतना महंगा क्यों है तो बता दें इसे विश्व के प्रसिद्ध डिजाइनर Emporio Armani ने डिजाइन किया है। इस स्कूटर को Giorgio Armani  और Piaggio दोनों ने एक साथ मिलकर इटली के हेडक्वार्टर में विकसित किया है। इस स्कूटर को Giorgio Armani  की 40वीं वर्षगांठ और Piaggio  ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसमें Armani की सिग्नेचर कलर पैलेट दी हैं। इसे हरे रंग के संकेत के साथ ग्रे रंग का संयोजन मिलता है जो केवल कुछ प्रकाश स्थितियों में ही दिखाई देता है। हालांकि, यह नॉर्मल आपको मैट ब्लैक में देखने को मिलता है। इस स्कूटर में खूबसूरती से तैयार की गई Emporio Armani मोनिकर भी है जो टू-व्हीलर वाहन के सिंगल-हैंडेड सीट के ठीक नीचे स्थित है। यह पहली बार हुआ है कि Armani दुनिया में किसी टू-व्हीलर कंपनी के साथ शामिल हुआ है।

Emporio Armani की ब्रांडिंग स्कूटर के कई हिस्सों में मौजूद है, जिसमें हेडलैंप भी शामिल है। स्कूटर की सीट को ब्राउन लेदर से बनाया है और इंजन पर एक एल्यूमीनियम ब्लॉक का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग कंट्रोल के साथ एक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया है जो इंजन को स्मूथ बनाता है। फीचर्स के तौर पर इसके फ्रंट में 220 mm डिस्क ब्रेक्स, रियर में एक सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ्रक्चस्, 12-इंच एलॉय व्हील्स और एक हेंडक्राफ्टेड लेदर सीट दी गई है।
946 जो नाम है वो Vespa स्कूटर की स्थापना से आता है जिसे पहली बार 1946 में बनाया गया था। Vespa ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की और वर्तमान में वह एक क्लासिक डिजाइन और आधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध है। यह स्कूटर 2016 में बनाया गया था और इसका इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ है। ओडोमीटर में स्कूटर 0 किलोमीटर चला है और इसकी कीमत अब 2 लाख रुपये कम होकर 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply