मैनेजर बनकर आया कॉल, और निकल गए खाते से रुपए… पढ़े पूरी खबर

A call came from Udaipur to arrest the Rajasthan government, one in custody
Spread the love

नोखा। बैंक मैनेजर बनकर एक व्यक्ति के पास कॉल और लोन पास होने के नाम पर उसके खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया है। नोखा पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार भंवर लाल पुत्र मूलाराम रैगर ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे उसके अज्ञात नम्बर से कॉल आया। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को आईसीआईसीआई लुम्बार्ड लिमिटेड से मैनेजर बताते हुए पांच लाख के लोन पास होने की बात कही। इसको लेकर मेरे खाता नम्बर व बैंक कोड में प्रोसेसिंग शुल्क 5600 रुपये भेजने की बात कहीं। दुबारा कॉल आने पर कहा कि मेरे खाते में जीएसटी व ऋण चार्ज के नाम पर कुछ और रुपये भेजो उसके बाद आपके खाते में पाच लाख रुपये जमा करवा दिया जाएगा। उसने कुछ और राशि जमा करवाने के लिए एक और नम्बर दिए। जब बैंक जाकर पता किया तो उसका नाम मोहम्मद ओरंगजेब कुतुबपुर तथा और उसके खाता, बैंक कोड व मोबाइल नम्बर होना पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply