


बीकानेर। शिवबाड़ी क्षेत्र में एक भूखण्ड पर कब्जे की नियत से आए कुछ लोगों द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है। जेएनवी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवासी शिवशंकर नायक ने आरोप लगाया है कि जेठूसिंह, संजय मेघवाल, रवि मेघवाल व 5-7 अन्य लोग मेरे भूखण्ड पर कब्जा करने की नियत से आए और मारपीट करने लगे। जिससे मेरे व परिजनों के चोटें आई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।