



बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र पूर्णाराम जाट ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार रात जोरावरपुरा में स्थित टंकी के पास आम रास्ते से वह जा रहा था उसी दौरान सुरेश छींपा, राजेश बिश्रोई, सुभाष आए और उसे रोककर शराब के लिए रुपये मांगने लगे जिसका विरोध करने पर लाठी व लोहे की राड से मारपीट की। जिससे कई जगह चोटें आई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।