


बीकानेर। तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन के दौरान आमजन की सेवा में निरन्तर मुस्तैद पुलिस के जवानों का सम्मान किया जा रहा है। ट्रस्ट के सचिव मोहन सुराणा ने कहा कड़ी धूप में आमजन की सेहत का ख्याल रखते हुए गंगाशहर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को माल्यार्पण कर मास्क, सेनेटाइजर एवम् शॉल देकर सममानित किया। सचिव मोहन सुराणा के साथ किशन डागा, गोपाल अग्रवाल, जेठमल नाहटा, मघाराम पंकज अग्रवाल, विमल पारीक ने गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज व पूरे स्टाफ गंगाशहर थाना व कर्मचारियों को इस कोरोना काल मे पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है।