


बीकानेर। शहर के नोखा थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय में एक महिला पीटीआई ने पुरुष पीटीआई व प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र के कंवलीसर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीटीआई कमला ने पीटीआई ओमप्रकाश, प्रिंसिपल व एक पर राजकार्य में बाधा डालने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। घटना नौ अगस्त की बताई है। पुलिस ने महिला पीटीआई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।