


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चलती रोडवेज बस में एक व्यक्ति की जेब काटकर 80 हजार रुपए चोरी करने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार सोनियासर मिठिया बास निवासी पीड़ित युवक जेठाराम पुत्र मोहनराम सांसी ने दी रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर को उसने ट्रैक्टर खरीदने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में एसबीआई शाखा के एटीएम से 70 हजार रुपए निकाले और 10 हजार रुपए उसके पास थे। इसके बाद वह बिग्गा जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ा। तभी उसके पीछे-पीछे 4-5 अज्ञात आदमी भी बस में चढ़े। सभी उसके चारों ओर आकर खड़े हो गए। इस दौरान उसकी जेब से 80 हजार रुपए निकाल कर बस से उतर गए। तभी कंडक्टर ने आवाज लगाई कि किसी की जेब कटी है क्या। उसने रुपए संभाले तो जेब कटी मिली। उसने चोरों का पीछा किया, लेकिन वो भाग छूटे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।